बंदरों के आतंक से परेशान लोग

0
608

विकासनगर। छावनी क्षेत्र में इन दिनो लोग बंदरो के आतंक से खासे परेशान है। जहां-तहां घूम रहे बंदरों के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने छावनी प्रशासन से बन्दरो को पकड़ने की मांग की है।

पूर्व में छावनी परिषद द्वारा बन्दरो को पकड़वाया गया था। जिसके बाद इनके आतंक से निजात मिली थी, लेकिन अब दोबारा बंदरो की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिसके कारण दोबारा इनका आतंक बड़ गया है। स्थानीय निवासी मोनित दुसेजा विनय शर्मा साकेत महेश्वरी गीताराम शर्मा राजेन्द्र चौहान आदि का कहना है कि बन्दरो के आतंक का आलम यह है कि सुबह बच्चो के स्कूल जाते समय बन्दर जगह जगह झुंड बना कर बैठ जाते है। जिससे बच्चों का सड़क पर चलना दूभर हो रखा है, अभिभावकों को सुबह बच्चो के साथ स्कूल तक जाना पड़ रहा है। साथ ही बंदर सड़क पर चल रहे लोगो से उनके हाथ से सामान तक छीन कर ले जाते हैं। लोगों ने छावनी प्रशासन से बन्दरों को दोबारा पकड़वा इन्हें अन्यत्र जंगलो में छुड़वा। इनके आतंक से निजात दिलाने की मांग करी है। परिषद के सभासद आंनद सिंह राणा का कहना है कि मामले को आगामी बोर्ड में रख बंदरों को पकड़ने की निविदाएं लगवाई जाएंगी।