मुर्दों को जिंदा दिखाने वाला लिपिक गिरफ्तार

0
579

जसपुर, फर्जी प्रमाम पत्रों के आधार पर मुर्दों को जिंदा दिखाकर बीमा करने के मामले में पुलिस ने नगर पालिका के जन्म मृत्यु दर लिपिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मुर्दों के बीमा के मामले में ये चौथी गिरफ्तारी है।

पुलिस ने बताय कि नगर पालिका के लिपिक द्वारा फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाये गये थे, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है, आरोपी लिपिक ने गांव में मरे व्यक्ति का बिना जांच किए जसपुर नगर पालिका से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया था। इस मामले में अन्य आरोपियों ने इसी व्यक्ति को मृत्यु के बाद जिंदा दिखाकर बीमा कंपनी से भी लाखों रुपये हड़पे थे। मामला सुर्खुयों में तब आया जब ग्राम नारायणपुर निवासी राम सिंह की मौत तीन वर्ष पूर्व हुई थी।

17 अक्टूबर को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में पाया था कि राम सिंह की मौत उसके गांव में हुई थी। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार ग्राम ध्याननगर में किया था, लेकिन जसपुर नगर पालिका में फर्जी तरीके से नाम दर्ज करने तथा गांव के मरे व्यक्ति का नगर में मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में पुलिस ने नगर पालिका के जन्म-मृत्यु दर लिपिक राम रतन को रिमांड पर लेकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।