दून में लगभग सभी पेट्रोल पंप बंद,परेशानियां बढ़ी

0
583

राजधानी दून में शुक्रवार को “दून बंद” का मिलाजुला असर देखने को मिला। नगर के कुछ प्रतिष्ठान बंद तो कुछ खुले नज़र आये। वहीं ‘दून बंद’ के चलते नगर के सभी पेट्रोल पंप बंद नज़र आये। शहर के बाहर कुछ पम्पों पर जरूर पेट्रोल मिल रहा था किंतु वहां भी वाहनों की लंबी कतारें नज़र आई।

कुल मिलाकर शुक्रवार का दिन दून वासियों के लिये फ़ज़ीहत भरा रहा। लोग दिनभर पेट्रोल की तलाश में वाहनों को धकेलते हुए नज़र आये और जिन्हें पेट्रोल मिला भी तो भरी दोपहरी में लंबी कतारें लगाकर।