मिलावट की शिकायत पर पेट्रोल पंप सील

0
626

मुख्य बाजार स्थित फिलिंग प्वाइंट पर पेट्रोल व डीजल में पानी की मिलावट की शिकायत पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए पंप को सील कर दिया। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि पेट्रोल व डीजल का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने तक पेट्रोल, डीजल की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

बाजार स्थित फिलिंग प्वाइंट पर डीजल, पेट्रोल में मिलावट की शिकायत अक्सर उपभोक्ता करते रहे हैं। गुरुवार दोपहर बाद अपने वाहन में पेट्रोल डालने आए एक व्यक्ति का वाहन पेट्रोल डालने के कुछ देर बाद बंद हो गया। वाहन को वर्क शॉप में ले जाने पर पेट्रोल में पानी मिला हुआ पाया गया। वाहन चालक ने इसकी शिकायत एसडीएम से की। शिकायत की जांच करने आए एसडीएम ने क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी से पेट्रोल व डीजल का सेंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है।
जबकि फिलिंग प्वाइंट को सील करते हुए जांच रिपोर्ट आने तक डीजल, पेट्रोल की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। एसडीएम ने बताया कि रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल प्वाइंट की नियमित जांच करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। मिलावट या घटतौली की पुष्टि होने पर संबंधित संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।