पौधों को बच्चों की तरह संवार बनाएं आर्थिकी का साधनः डीएम

0
929

पौड़ी गढ़वाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी सुशील कुमार ने विकास खंड पाबौ के ग्राम जितोली में उद्यान विभाग एवं मनरेगा योजना के संयुक्त तत्वाधान में पांच हेक्टेअर क्षेत्रफल में नाशपाती प्रजाति (रेडवार्टलेड) के 1250 पौधों का रोपण किया।

इस अवसर पर डीएम ने उपस्थित जन समुदाय से इन नाशपाती के पौधों को अपने बाल बच्चों की तरह संवार कर अपनी आर्थिकी का साधन बनाने को कहा। उन्होंने बताया कि राज्य की आर्थिक संपन्नता के लिए बागवानी एक सशक्त माध्यम है। जनसमुदाय की भागीदारी से योजनाएं बनाकर उसका क्रियांवयन धरातल पर फल पट्टी व सब्जी पट्टी के रूप में विकसित कर बागवानी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फल पट्टी व सब्जी पट्टी के माध्यम से स्वरोजगार और उद्यमिता विकास कर स्थानीय लोगों को रेाजगार की ओर जोड़ने की कार्यवाही भी की जाएगी ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर 80 से अधिक महिला जॉब कार्ड धारकों ने भाग लिया। मुख्य उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार ने बताया कि शीतकाल में उद्यान विभाग एवं मनरेगा द्वारा कुल 77 हेक्टेअर क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्य कलस्टर आधारित किया जाएगा और लोगों की आमदनी दोगुनी करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंनं इस अवसर पर नाशपाती की खेती की तकनीकि जानकारियां काश्तकारों को उपलब्ध कराई।