पर्यटन स्थल गुच्चु पानी में प्लास्टिक वर्जित

0
683

राजधानी देहरादून के पर्यटन स्थल गुच्चु पानी में अब पानी की बोतल, कुरकुरे, लेज, बिस्कुट एवं अन्य खाद्य सामग्री के उन पैकेटों को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसमें प्लास्टिक का रैपर लगा होगा। यह निर्देश मंगलवार को देर शाम जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने कैम्प कार्यालय में गुच्चु पानी पर्यटन स्थल डीएमसी की बैठक दिए। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
गुच्चुपानी पर्यटन स्थल पर गेट के भीतर कोई पर्यटक प्लास्टिक के रैपर वाली कोई भी खाद्य सामग्री मुख्य गेट से अन्दर ले जा रहा है तो उस खाद्य सामग्री के प्लास्टिक रैपर पर 10 रुपये का स्टीकर लगाया जायेगा। वह 10 रूपये पर्यटक को तब लौटाया जायेगा जब वह वापस आते समय रैपर गेट पर जमा करायेगा।

वर्तमान में यह व्यवस्था पर्यटन स्थल के अन्दर के नौ दुकानों, कैन्टीन तथा मुख्य गेट पर लागू की गयी है। जिलाधिकारी ने इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए पीआरडी के माध्यम से दो जवान रखने के निर्देश पर्यटन विभाग को दिये है। जिलाधिकारी ने स्वजल परियोजना के माध्यम से पर्यटन स्थल पर 15 जैविक एवं अजैविक कूड़ेदान लगाने तथा कूड़े के निस्तारण के लिए लगभग 5 लाख की लागत से सेरीगेसन सेन्टर बनेगा, जिससे खाद भी बनाई जायेगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सांय पांच बजे के बाद पर्यटन स्थल पर अनाधिकृत प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए पर्यटन पर स्थल जाली लगाने के निर्देश दिये, जिससे सांय पांच बजे के बाद पर्यटन स्थल पर कोई अनाधिकृत प्रवेश न कर पाये। जिलाधिकारी ने पर्यटन स्थल पर साफ-सफाई के सौन्दर्यीकरण, कैन्टीन के सामने पार्क का विकास तथा गेट पर चैकीदार की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।