प्लास्टिक के चावलों के भरे सैंपल

0
838

चावल में मिलावट की आशंका पर खाद्य सुरक्षा विभाग,काशीपुर ने चावल के सैंपल लेकर जांच लैब भेज दिए हैं। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।

घास मंडी में शनिवार को सियाराम वर्मा ने चावल में मिलावट होने की आशंका पर एसडीएम से शिकायत की थी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मनीष सिंह सयाना ने रविवार को घास मंडी निवासी वर्मा के घर पहुंचकर पके चावल का एक व कट्टे से कच्चा चावल का एक नमूना लिया। साथ ही कट्टे में बचे चावल भी सील कर साथ ले गए। उन्होंने बताया कि नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषक लैब में भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट 14 दिन में आ जाएगी। टीम में खाद्य निरीक्षक नंद किशोर भी थे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा आदि व्यापारी भी मौजूद थे।

सैंपल लेने के बाद जिला खाद्य सुरक्षा अभिहित अधिकारी मनीष सिंह सयाना ने घास मंडी में किराना की दुकानों में छापा मारा। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। दुकानदारों ने चावल गायब कर दिया। इस दौरान किसी भी दुकान में इस ब्रांड का चावल नहीं मिला।

जिस दिल्ली ब्रांड के चावल में मिलावट होने की आशंका जताई गई है और इसके नमूने भरे गए, इस ब्रांड का पता लगाने के लिए जिला खाद्य सुरक्षा अभिहित अधिकारी सयाना ने दुकानों में छापा मारा तो किसी भी दुकान पर ब्रांड का चावल नहीं मिला। बाजार से दिल्ली ब्रांड का चावल गायब हो गया। इससे अफसर भी हैरत में पड़ गए। अफसर खाली हाथ रुद्रपुर लौट गए।

जिला खाद्य सुरक्षा अभिहित अधिकारी ने बताया कि जिस ब्रांड में मिलावटी चावला की आशंका जताई गई है, यदि इस ब्रांड का चावल बिका तो दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा को भी चेताया कि यदि इस ब्रांड का चावल जांच होने तक नहीं बिकना चाहिए। इस पर नजर रखने का जिम्मा अध्यक्ष का भी होता है।