पीएम के स्वच्छता मिशन को कूड़े का अंबार लगा रहा पलीता

0
832

हरिद्वार। उप नगरी ज्वालापुर की मार्केट में गंदगी से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। सड़क पर लगे गंदगी के ढेर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता मिशन को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। विभिन्न वार्डो का कूड़ा बकरा मार्केट की मुख्य सड़क पर डाला जा रहा है। कूड़े के अम्बार सड़क पर लगे हुए हैं। कई बार क्षेत्र के लोग कूड़े को लेकर नगर निगम के खिलाफ आंदोलन चला चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

पूरे क्षेत्र में कूड़े से उड़ने वाली दुर्गन्ध लोगों के घरों तक पहुंच रही है। बहुत से व्यापारी इस मार्ग से अपने रोजगार छोड़कर पलायन कर चुके हैं। बहुत से व्यापारी इस क्षेत्र को कूड़े के कारण छोड़ना चाहते हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ज्वालापुर के विभिन्न वार्डो का कूड़ा सड़क पर फेंका जा रहा है। कूड़ा पूरी सड़क को अवरुद्ध कर देता है। टनों के हिसाब से कूड़ा मुख्य मार्ग पर डाला जा रहा हैं नगर निगम की उदासीनता के चलते कूड़े का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
पूर्व पार्षद सरफराज गौड का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी सफेद हाथी बनें हुए हैं। वर्षो से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है, सड़क से लोगों का गुजरना दुर्भर हो चुका है। जबकि यह मार्ग अन्य मार्गो को भी जोड़ता है। भारी तादाद में कूड़ा सड़क पर ही डाला जा रहा है। सड़क के आस-पास के व्यापारी काफी परेशान हैं, महिलायें सड़क से नहीं गुजर पाती हैं। क्योंकि कूड़ा सड़कों पर फैल जाता है। अवारा पशु सड़क पर घूमते रहते हैं। पूरे क्षेत्र का कूड़ा बकरा मार्केट के मार्ग पर डलने से क्षेत्र के लोग संक्रामक बिमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मीट व्यवसाई भी इस गंदगी से काफी परेशान हैं।
स्थानीय मीट व्यवसासियों का कहना है मार्केट तो शिफ्ट करने की बात कही जा रही है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। सड़क के कूड़े का कोई हल नहीं निकलने से व्यापारियों को अनेकों परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। उनका कहना है कि तत्काल सड़क के कूड़े को हटाया जाए और इस मार्ग पर कूड़ा न एकत्र किया जाए।