लालकिले से भाषण के लिए मोदी ने देशवासियों से मांगे विचार

0
651
PM modi asks for suggestions for independence day speech

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से दिए जेने वाले अपने संबोधन के लिए देशवासियों से उनके विचार आमंत्रित किए हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे अपने विचार खास तौर से तैयार किए गए खुले मंच ‘नरेन्द्रमोदीएप’ पर भेजें। ताकि वह आम नागरिकों के विचारों को अपने संबोधन में शामिल कर सकें।मोदी ने कहा कि जब वह 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे तब वह देश के 125 करोड़ भारतीयों की आवाज का माध्यम मात्र होगा।