प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आइएमए दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने मंगलवार को सचिवालय में एक बैठक की। मुख्य सचिव ने सम्बंधित अधिकारियों को सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के फूल प्रूफ इंतजाम रखने की हिदायत दी है। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री प्रातः साढे नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक देहरादून के आइएमए में रहेंगे। इस की वजह से ठीक पासिंग आउट परेड की तरह आइएमए का रूट डायवर्ट किया जायेगा ताकि शहर में ट्राफिक सुचारु रुप से चल सके।
देहरादून के जौलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राज्यपाल, मुख्य सचिव और डीजीपी वहां मौजूद रहेंगें। आइएमए में कमिश्नर, डीआईजी गढ़वाल, डीएम, एसएसपी देहरादून प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे। जौलीग्रांट एअरपोर्ट और आइएमए में विशेषज्ञ डाक्टर, जीवन रक्षक दवाएं और एम्बूलेंस तैनात रहेंगे। देहरादून स्थित मेडिकल हास्पिटल और जौलीग्रांट अस्पताल को भी इसके लिए निर्देश दिया गया है।