तो जानिए किस फिल्म में होगी प्रधानमंत्री मोदी की आवाज

0
545

मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को अब परदे पर लाने की तैयारियां हो रही हैं और इसका सबसे बड़ा आकर्षण ये रहेगा कि इस फिल्म में प्रधानमंत्री की आवाज भी होगी। मिली सूचना के मुताबिक, इस योजना के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस भी जुड़ेंगी और वे इसका संगीत तैयार करेंगी। रामकुमार शेड्गे इसका निर्देशन करेंगे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर सुनील शेट्टी, तमन्ना भाटिया और बाल कलाकार सनी पवार (लायंस फेम) होंगे और उनके साथ श्रीश्रीरविशंकर तथा पांडिचेरी की राज्यपाल किरण बेदी की भी झलकियां होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश उनकी आवाज में होगा, जो इस फिल्म का अहम हिस्सा होगा। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री विशेष रुप से इस फिल्म के लिए अपनी आवाज में ये संदेश रिकार्ड करेंगे। इस प्रोजेक्ट का नाम एबीसी रखा गया है। इसे 14 भाषाओं में डब किया जाएगा और सभी स्कूलों में इसका प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही इसे जर्मन और फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जाएगा।