पांच किलो हाथी दांत के साथ दो तस्‍कर गिरफ्तार

0
626

थाना नरेंद्रनगर पुलिस ने पांच किलो हाथी दांत के साथ दो तस्‍करों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर गुरुवार दोपहर करीब दो बजे ओनी बैंड से एसओजी और थाना पुलिस नरेंद्रनगर की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया। तलाशी में उनके पास से दो हाथी दांत मिले, जिनका वजन करीब पांच किलो है। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बुंदु पुत्र सतीक और सईद पुत्र वीरू निवासी बिजनौर (यूपी) बताया।
पुलिस ने बताया कि सईद पहले भी टाइगर की हड्डियों के साथ 2015 में दिल्ली में पकड़ा गया था। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।