गुलदार की खाल के साथ दो गिरफ्तार

0
769

विधानसभा चुनाव के चलते चेकिंग के दौरान डालनवाला क्षेत्र से एसटीएफ ने दो तस्करों को दबोच लिया। उनके पास से गुलदार की दो खालें बरामद की गई हैं। दोनों तस्कर गुलदार की खाल को नेपाल भेजने की फिराक में थे। एसएसपी एसटीएफ पी रेणुका देवी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के गिरोह और उनसे जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि यह खालें गढ़वाल के किसी पर्वतीय क्षेत्र से लाई गई थीं।
एसटीएफ ने बताया कि बीते दिनों सूचना मिली थी कि गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों से दून के रास्ते नेपाल में गुलदार की खालों की तस्करी की जा रही है। इसके बाद तस्करों की धरपकड़ के लिए सात सदस्यीय टीम गठित की गई। टीम ने शनिवार को डालनवाला क्षेत्र के एक मकान से गुलदार की दो खालों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान विवेक परमार पुत्र पृथ्वी राज सिंह निवासी ओल्ड सर्वे रोड दिलाराम बाजार व सुधीर मल्होत्रा पुत्र स्व. विशेश्वर मल्होत्रा निवासी लीजेंट वैली राजपुर निकट साई मंदिर के रूप में हुई।