पुलिस ने दबोचे तीन मोबाइल लुटेरे

0
976
काशीपुर, पुलिस ने तीन मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर युवती से सरेराह लूटा गया मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। बताते चलें कि ग्राम खड़कपुर देवीपुरा निवासी अंजना प्रजापति पुत्री स्व. अशोक कुमार यहां मुख्य बाजार स्थित आईडिया आॅफिस में कार्य करती है। बृहस्पतिवार सायं वह रोजाना की भांति घर जा रही थी कि स्टेशन रोड पर मालगोदाम के सामने मोबाइल पर अपनी मम्मी से बात करने के बाद वह मोबाइल पर्स में रख ही रही थी कि पीछे से आयी हीरो होण्डा स्प्लैण्डर बाइक पर सवार तीन युवक उसके हाथ से सैमसंग जे-2 मोबाइल लूट ले गये।
युवती द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस इस मामले में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 392 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया। आज एएसपी डा. जगदीश चन्द्र ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक दिनेश फत्र्याल के द्वारा मुखबिर की सूचना पर गौतमनगर स्थित एक खाली भूखण्ड से विपिन पुत्र श्यामलाल, राहुल पुत्र चेतराम तथा सुनील कश्यप पुत्र बुध सिंह निवासीगण विकास नगर, दढि़याल रोड, फसियापुरा थाना काशीपुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से अंजना प्रजापति से लूटा गया सैमसंग जे-2 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में दर्ज मुकदमें में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी है। मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई दिनेश फत्र्याल, जयपाल सिंह, रवीना सिदौला, कां. भुवनेश्वर सिंह, केदार सिंह, कैलाश गोस्वामी, प्रमोद जोशी व संदीप नेगी शामिल थे।