विदेशी पिस्टल के नाम पर देशी माउजर का कौन सौदागर

0
854

काशीपुर। विदेशी के नाम पर देशी तमंचे के सौदागरों का खेल आखिर पकड में आ ही गया, हूबहू विदेशी पिस्टल की तरह दिखने वाले तमंचे को नकलचियों ने इस कदर मोडिफाई किया कि कोई भी शक ना कर सके, लेकिन कौन है वह सौदागर जो देसी माउजर बनाकर विदेशी नाम देकर बाजार में बेच रहा है, पुलिस ने मेड इन इंग्लैंड के नाम से बनी देसी माउजर के साथ दो आरोपियों को पकड़ तो लिया लेकिन अवैध देसी हथियारों को विदेशी नाम से बेचने वाले असली सौदागर तक पहुंचने के लिए पुलिस अबी गुत्थी को सुलझा नहीं पायी है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया।

कोतवाली पुलिस ने रात नया ढेला पुल के पास दो युवकों को मेड इन इंग्लैंड माउजर के साथ पकड़ लिया था। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के प्रयास में थे। आरोपी मोहल्ला काजीबाग निवासी बिलाल पुत्र अब्दुल नासिर खान व गिरीताल निवासी अभिषेक तोमर पुत्र सर्वेश तोमर थे। बिलाल के पास से मेड इन इंग्लैंड लिखी माउजर व अभिषेक के पास से 32 बोर के चार कारतूस बरामद हुए। सूत्रों के अनुसार अभिषेक ने बिलाल से माउजर को 40 हजार रुपये में खरीदा था। लेकिन कुछ समय बाद उसने माउजर बिलाल को वापस कर दिया। पूछताछ में भी माउजर को दोनों एक-दूसरे का होना बताया। खैर जो भी हो यह पुलिस की जांच का विषय है। सवाल यह है कि आखिर दोनों के पास यह माउजर कहां से आई? वह कौन है, जो देसी हथियारों को विदेशी नाम देकर अवैध तरीके से बाजार में मुंह मांगे दामों पर बेच रहा है। अपराधी काशीपुर क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी धड़ल्ले से कर रहे हैं। पुलिस रिकार्ड की माने तो वर्ष 2017 में ही 26 अवैध तमंचे बरामद हुए हैं। सन 1985 से कोतवाली के मालखाने में अवैध तमंचे पड़े हुए हैं। इस हिसाब से मालखाने में करीब 832 अवैध तमंचे हो सकते हैं। जिनकी नालों पर अब जंक लग गई होगी, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक अवैध हथियारों के तस्कर नहीं लग पाए हैं। हालांकि कभी-कभार पुलिस अवैध तमंचे के साथ एक-दो आरोपी को गिरफ्तार कर वाहवाही लूट लेती है। सूत्रों की मानें तो शहर में एक बंदूकची अवैध हथियार की सप्लाई करता है, लेकिन पुलिस अभी तक उसे पकड़ने में नाकाम रही है। सूत्र यह भी बताते हैं कि बंदूकची की पैठ अच्छी होने की वजह से भी वह हर बार पुलिस के कानून में आने से बच जाता है। हालांकि पुलिस असलहों के सौदागर तक पहुंचने में जुटी है।