पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

0
602

थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र क्षेत्रांतर्गत राजीव नगर, रिस्पना नगर, रचना नगर, बद्रीश कॉलोनी, मंगल बस्ती आदि क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमे किरायेदारों का सत्यापन किया गया। जिन मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों घरेलू नौकरों का सत्यापन नहीं किया गया था, उनका चालान अंतर्गत धारा 83 पुलिस एक्ट माननीय न्यायालय किया गया,

police verification

1- 83 पुलिस एक्ट किए गए चालानों की संख्या – 51, कुल 5,10,000/- रुपए
2- किरायेदार सत्यापन की संख्या- 565