प्रधानमंत्री के प्रस्तावित मसूरी कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस बल की ब्रीफिंग

0
575

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित एल.बी.एस.एन.ए.ए मसूरी, में भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने  ड्यूटी में नियुक्त किए गए समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई।

ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, जिलाधिकारी देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया, कि वी.वी.आई.पी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चैक कर लिया जाए।

police women

जिन कर्मचारियो की डियूटी रात में है उन्हे वूलन कपडे साथ लाने को कहा गया, कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए। वी.वी.आई.पी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए। नोडल पुलिस अधिकारी अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर लें तथा उनको उनकी ड्यूटी के बारे में एवं आकस्मिक परिस्थितियों के प्लान सम्बन्ध में भली-भांति ब्रीफ कर ले।

प्रभारी अधिकारी जौलीग्रान्ट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश व सघन कांबिंग करा ले व जिन स्थानो पर यातायात एवं भीड़ का दबाव अधिक रहता हो वहां रस्सों व बैरिकेटिंग की सहायता से यातायात नियंत्रित किया जाए। संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनों की चेकिंग विधिवत रुप से की जाए ।

आपराधिक, अवांछनीय एवं सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि ना हो इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , देहरादून द्वारा ड्यूटी प्वाइंटो पर नियुक्त समस्त प्रभारी अधिकारियों को बताया कि रिर्हसल के पश्चात यदि उन्हें किसी ड्यूटी प्वाइंट पर सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता हो तो उसे डी-ब्रीफिंग के दौरान बता दें ताकि समय से सारी सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए।

साथ ही “RESPECT ALL SUSPECT ALL” के तौर पर डियूटी करने के लिए बताया गया, ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी पॉइंट को छोड़ा जाए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी।