उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर हुई पुलिस की ब्रीफिंग

0
835

आने वाले मंगलवार को महामहिम उपराष्ट्रपति, भारत एम. वैंकेया नायडू जी के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) दीपम सेठ महोदय की अध्यक्षता मे वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जौलीग्रांट देहरादून में ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान महामहिम उपराष्ट्रपति, भारत सरकार के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक (L/O), पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया की वी0वी0आई0पी0 ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चैक कर लिया जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए। वी0वी0आई0पी0 से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए। नोडल पुलिस अधिकारी अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर लें तथा उनको ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर ले तथा इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी कर्मचारिगण अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो। जिन स्थानो पर यातायात एवं भीड़ का दबाव अधिक रहता हो वहां रस्सों व बैरिकेटिंग की सहायता से यातायात नियंत्रित किया जाए। संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनों की चेकिंग विधिवत रुप से की जाए। आपराधिक, अवांछनीय एवं सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जाए ताकि की सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि ना हो। साथ ही प्रभारी अधिकारी जौलीग्रान्ट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु सघन कांबिंग करा ले। ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/ कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उक्त ब्रीफींग के दौरान सेनानायक एटीसी नीरू गर्ग, एआईजी प्रशिक्षण एनएस नपलच्याल, पुलिस अधीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा बरिंदरजीत सिहं, सेनानायक 40 वीं वाहिनी रोशनलाल शर्मा एवं अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। ब्रीफिंग के पश्चात समस्त पुलिस बल की मिनट-टू- मिनट फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई।

मंगलवार को महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय की ड्यूटी में लगने वाले पुलिस बल का पद वार विवरण निम्नवत है :-

1- पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक – 06
2- सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपाधीक्षक- 06
3- निरीक्षक /थानाध्यक्ष- 10
4- उपनिरीक्षक- 57
5- महिला उपनिरीक्षक- 05
6- मुख्य आरक्षी- 18
7- आरक्षी- 159
8- महिला आरक्षी- 16
9- ट्रेफिक पुलिस- उपनिरीक्षक-02, हेड का0- 03, का0- 08
10- सशस्त्र पुलिस – हेड का0- 03 का0– 20
11- पी0ए0सी0- 02 कम्पनी, 02 प्लाटून, 01 सेक्शन।
12- फायर सर्विस- 02 यूनिट।