पुलिस की रैकी करने वालों पर सिकंजा

0
663

रेकी करने वाले फिल्डरों की अब खैर नहीं। काशीपुर में अवैध खनन से भरे वाहनों के साथ पुलिस की रैकी करने वाले फिल्डरों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरु कर दिया है। जिसके लिए खनन माफिया की लगाई फील्डिंग पर अब पुलिस ने बैटिंग शुरू कर दी है। पुलिस ने रेकी करने वाले कई लोगों की बाइक सीज कर दी है। पुलिस अवैध खनन के साथ-साथ रेकी करने वालों के खिलाफ भी अभियान चला रही है।

कोसी नदी में अवैध खनन करने वाले कुछ युवकों को पुलिस की रेकी करने के लिए रखा गया है। जिन युवकों के पास बाइक नहीं है, उन्हें खरीद कर बाइक भी दी गई है। नदी के खनन क्षेत्र से जुड़े मार्गो पर जगह-जगह खोखों पर युवक खड़े रहते हैं। जब पुलिस व प्रशासन की टीम गुपचुप तरीके से अवैध खनन के खिलाफ छापा मारने जाती है तो इसकी सूचना मोबाइल से युवक खनन माफिया को दे देते हैं। माफिया मौका पाकर अवैध खनन में शामिल लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली, डंपर व ट्रक लेकर भाग जाते हैं। ऐसी स्थिति में माफिया प्रशासन के हाथ नहीं लग पाते हैं।

अब पुलिस अवैध खनन के साथ रेकी करने वालों पर भी नजर है। आइटीआइ थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि कुछ युवक पुलिस की रेकी करते हैं। इन पर भी अंकुश लगाना बेहद जरूरी है। रोजाना रात में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। तीन दिन में रेकी करने वाले सात युवकों को बाइक सहित पकड़ लिया गया। युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, मगर सात बाइकों को सीज कर दिया गया है। एक बाइक छोड़ किसी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। अब रेकी करने वालों की बाइक सीज करने के साथ केस भी दर्ज होगा।