सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत

0
622

सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। सीओ रामनगर ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। ग्राम चिंतपुर, कालाढूंगी निवासी रविंदर कुंवर (43 वर्ष) पुत्र लाल सिंह उत्तराखंड पुलिस में रुद्रपुर पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। वह यहां मोहल्ला गिरीताल में परिवार के साथ रहता था।

पिछले 15 दिनों से कुंवर की ड्यूटी काशीपुर कोर्ट में मुज़रिम ले जाने के लिए लग रही थी। सोमवार को वह मुज़रिम लेकर बस से हल्द्वानी जेल छोड़ने गया था। उसी दिन वापस लौटते समय वह कुछ सामान खरीदने के लिए चैती चौराहे के पास बस से उतरा था। सड़क पार करते समय करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे सीओ रामनगर स्वतंत्र कुमार ने उसे अपने वाहन से रामनगर रोड स्थित एमपी मैमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान करीब रात ढ़ाई बजे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।