पेशी पर आए कुख्यात चीनू पंडित को पुलिस ने रेस्टोरेंट में कराया नाश्ता

0
763
देहरादून की जेल में बंद कुख्यात चीनू पंडित को रुड़की पेशी पर लाते वक्त दून पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है। पुलिस ने भगवानपुर के एक ढाबे पर गाडी रोक कर कुख्यात को नाश्ता करा दिया।
रुड़की निवासी कुख्यात चीनू पंडित वर्तमान में देहरादून जेल में बंद है। हत्या के एक मामले में कुख्यात की शनिवार को रुड़की कोर्ट में पेशी थी। शनिवार को देहरादून अपनी सरकारी गाडी से कुख्यात को लेकर रुड़की के लिए निकली थी। जैसे ही पुलिस चीनू को लेकर भगवानपुर के पास पहुंची तो एक ढाबे पर गाडी रोक ली। यहां पुलिस के साथ चीनू भी गाड़ी से उतर गया। इसके बाद चीनू और दून पुलिस के सिपाहियों ने ढाबे पर नाश्ता किया।
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को लगी तो वह तुरंत ढाबे पर पहुंच गई। नाराजगी जताने पर चीनू को आननफानन में रुड़की कोर्ट ले जाया गया। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच चीनू को कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, स्थानीय पुलिस ने एस एस पी कृष्ण कुमार को इसकी जानकारी दे दी है। कुख्यात चीनू पंडित और सुनील राठी में पुरानी दुश्मनी है। राठी ने रुड़की जेल में रहते हुए चीनू की रिहाई के समय अपने आदमियों से जानलेवा हमला करवा दिया था। इस मामले में चीनू बच निकला। इसके बावजूद चीनू को पेशी पर लाते समय पुलिस की तरफ से भारी लापरवाही की गई। यह लापरवाही पुलिस और चीनू के लिए भारी भी पड़ सकता था।
एस पी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि भगवानपुर स्थित एक ढाबे पर नाश्ता कराने की बात सामने आई है। इस बारे में एस एस पी के तरफ से डी आई जी को रिपोर्ट भेजी गई है।