उधम सिंह नगर जिले की पुलिस को एक बड़ी सपफलता हासिल हुई, पुलिस ने मानव तस्करी का पर्दापफाश करते हुए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्रतार किया है उनके पास से 6 नेपाली लड़कियां बरामद की हैं। मोटी कमीशन के लालच में इन नेपाली लड़कियों को विदेश भेजा जाता था। उनके पास से 5 पासपोर्ट एवं वीजा की कापी बरामद की है।
कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डा. सदानंद दाते ने कहा कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अन्तर्राष्ट्रीय गैंग जो नेपाल की लड़कियों को काम के नाम पर बहला-पफुसलाकर नेपाल से दिल्ली ले जा रहा है, जो लड़कियां नेपाल से रुद्रपुर होते हुए बस से दिल्ली जायेंगी। दिल्ली में इन्हें एजेन्टों के माध्यम से विदेश भेजा जायेगा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें रोडवेज से अपनी हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले जाकर पूछताछ की तलाशी ली। जहां नानी माया माझी पत्नी चेरे माझाी निवासी ग्राम मायनी अचाम जिला सिन्धुंपाल्चोक नेपाल से उक्त 6 अन्य लड़कियों को बस टिकट बनबसा से दिल्ली के मिले और सभी लड़कियां नेपाली भाष बोल रही थीं जिस पर एनजीओ और एंटी ह्यूमन ट्रैपिफकिंग व नेपाल की संस्था मैती की संयुक्त टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ करने पर यह बात प्रकाश में आयी कि नानी माया माझी द्वारा उक्त लड़कियां को दिल्ली में दो व्यक्तियों को स्पलाई करनी है जो जिन्हें विदेश कुवैत व दुबई भेजा जाना था जिसके लिए उसको मोटी रकम मिलती है। पुलिस ने उसके पास से 05 पासपोर्ट, बनबसा से दिल्ली के बस टिकट, वीजा कापी एवं मोबाइल फोन बरामद किये हैं।