बुजुर्ग के लिए रहमत का फरिश्ता बनी पुलिस

0
919

ऋषिकेश। पोड़ीजनपद के पुलिस कप्तान जगतराम जोशी द्वारा ‘सीनियर सिटीजन से मिलिए’ अभियान के तहत की गई अनूठी पहल आज अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके वृद्धों के लिए बेहद सुखद एहसास कराने वाली साबित हो रही है। एक ओर जहां समाज में अपना खून ही अपने अभिभावकों को रुसवा और मायूस कर रहा है वहीं उत्तराखंड की पुलिस मित्र छवि के अनुरूप बेहद बेहतर कार्य करते हुए वृद्धों के लिए रहमत का फरिश्ता बनी हुई है।
अभियान के तहत लक्ष्मण झूला थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में डोर टू डोर अभियान चलाकर 110 बुजुर्गों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने वृद्वो को विभिन्न आवश्यक सामान भेंट कर उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि आपकी सुरक्षा पुलिस का दायित्व है। एकाकी जीवन जीने वाले प्रत्येक सीनियर सिटीजन का चिन्हीकरण किया जा चुका है। उनके घरों के आस-पास खासतौर पर पुलिस निगरानी रखती है ताकी उन्हें किसी भी घटना का शिकार होने से बचाया जा सके।