डीपी के लिए पुलिस की दबिश जारी

0
700

रुद्रपुर, एनएच मुआवजा घोटाले में फरार चल रहे पूर्व एसएलएओ डीपी सिंह की तलाश में पुलिस डीपी सिंह के कई ठिकानों पर दबिश दे रही है, डीपी सिंह की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली और देहरादून में कई स्थानों पर दबिश दी गयी, लेकिन डीपी का कहीं पता नहीं चला, पुलिस की चार टीमें लगातार डीपी सिंह की तलाश में जुटी है, एसआइटी और पुलिस टीम को दबिश के दौरान कई दस्तावेज भी एसआइटी को बरामद किए।जो काफी महत्वपूर्ण बताये जा रहे हैं।

इधर गिरफ्तारी से बचने के लिए डीपी सिंह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की शरण में भी गए, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई के दौरान पुलिस को कई दस्तावेज भी मिले हैं। माना जा रहा है कि डीपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ सकता है। वहीं डी पी सिंह के खिलाफ एसआईटी ने एनबीडब्लू और 83 के नोटिस भी जारी कर दिये हैं, और डीपी की तलाश में अलग अलग स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है।