महंत मोहन दास मामले में पुलिस को नहीं मिल रही सफलता

0
577

हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से लापता कोठारी महंत मोहन दास महाराज का चौथे दिन भी कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी उनके हाथ अभी तक खाली हैं।

उधर, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि महाराज समेत तमाम संत महंत मोहनदास के न मिलने से चिंतित हैं। साथ ही मोहनदास महाराज के लापता होने के साथ राजनीतिक रोटियां सेंकने का सिलसिला भी जारी हो गया है।
महंत नरेन्द्र गिरि महाराज ने अखाड़ा परिषद के अन्य पदाधिकारियों को भी सुरक्षा देने की कप्तान कृष्ण कुमार वीके से गुहार लगाई थी। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि महाराज का कहना है कि फर्जी बाबाओं की सूची में शामिल लोगों में से यह किसी का काम हो सकता है।
वहीं, चर्चाओं का बाजार गर्म है कि सुरक्षा के पीछे महंत नरेन्द्र गिरि का अपना भी स्वार्थ हो सकता है। यूपी की अखिलेश सरकार के दौरान महंत नरेन्द्र गिरि महाराज को जेड सुरक्षा मुहैया थी। सपा के कट्टर समर्थक नरेन्द्र गिरि भाजपा के साथ योगी आदित्यनाथ को भी जमकर कोसा करते थे। सरकार बदलने के साथ ही नरेन्द्र गिरि के विचारों में अचानक परिवर्तन आ गया और वह भाजपा के साथ योगी आदित्यनाथ का भी गुणगान करने लगे। सपा की सरकार जाते ही नरेन्द्र गिरि की जेड सुरक्षा भी हटा ली गई। अब केवल उनके पास पुलिस एस्कोर्ट है।