राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में परेड

0
644

राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन देहरादून स्थित ग्राउंड में रैतिक परेड का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। रैतिक परेड के दौरान प्रतिभागियों एवं उपस्थित  जन समुदाय की सुरक्षा के दृष्टिगत दर्शक के रूप में विशिष्ट महानुभावों, गणमान्य व्यक्तियों एवं जनसामान्य के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिये निम्नलिखित स्थानों को पार्किंग स्थल के रूप में चयनित किया गया है :-

1.विशिष्ट महानुभावों /VIP /अधिकारीगण पार्किंग -शहीद स्मारक ग्राउंड पुलिस लाइन

2.प्रेस /मीडिया-  शहीद स्मारक के पीछे

3.सामान्य जनता पार्किंग -बन्नू स्कूल

परेड देखनेआने वाले स्कूली बच्चों के वाहन को पुलिस लाइन गेट नंबर: 2 पर उतारकर बन्नू स्कूल में पार्क किया जाएंगा।

उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रतिभागियों एवं दर्शकों से अनुरोध है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क कर यातायात पुलिस को व्यवस्था बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।