पांच लाख मांगने पर लमगढ़ा एसओ सस्पेंड

0
776

लीसा भरा ट्रक पकड़ने और फिर छोड़ने के एवज में 05 लाख की डिमांड करने वाले लमगढ़ा एसओ को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। वह भी चोरी के लीसा मालिक चन्दन राम की शिकायत पर। मामला 14 अगस्त की रात करीब ढाई बजे का है।

एसओ ने लमगढ़ा बाजार में ट्रक रोका था। जिसमे 17 टीन लीसा के साथ भारी मात्रा में कच्चा लीसा भी बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार किया था और ट्रक समेत माल को सीज कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी। आरोपी एसओ राजेन्द्र प्रसाद की माने तो शिकायतकर्ता चन्दन सिंह निवासी तहसील जैती भनोली के गांव नौरा का रहने वाला है।
वह लीसा तस्कर है और तीन बार हल्द्वानी, भवाली और दन्या थाना इलाके से लीसा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। जिसकी शिकायत पर एसओ को सस्पेंड किया गया।