आम जनता की होली के बाद पुलिस कर्मियों ने मनाई होली

0
830

अक्सर आपने पुलिस को होली के दूसरे दिन होली का जश्न मनाते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार दून पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है। सोमवार को आम जनता की होली निपटने के बाद पुलिस कर्मी ने दोपहर से होली खेलना शुरू किया। देहरादून में आम जनता के साथ ही पुलिस की होली का जश्न अपने आप में पहला मौका होगा।आम जनता की होली के बाद आज पुलिस ने भी बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ खेला होली का त्यौहार।सभी ने कोतवाली में इकठ्ठा होकर खेली होली।अधिकारीयों और कर्मचारियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर दी होली की बधाई।होली के रंग में थिरकते दिखे पुलिस कर्मी।

मुख्य आयोजन पुलिस लाइन में हुआ, जहां पर बड़े अधिकारी की मौजूदगी में जमकर हुड़दंग हुआ मचाया। पानी की बौछार के साथ एक दूसरे के कपड़े फाड़ने का खेल भी चला। अधिकारी भी इससे अछूते नहीं रह पाए।
पुलिस वालों ने भी होली पर जमकर मस्ती की। पुलिस लाइन में होली का हुड़दंग इस कदर हुआ कि एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले। इसमें अधिकारी से लेकर सिपाही तक शामिल रहे। रंगों की बौछार के बीच पुलिस अधिकारी और जवान देर शाम तक मस्ती में थिरकते रहे। थानों में भी होली पर जमकर हुड़दंग चला। सोमवार को होली खेले जाने के कारण मंगलवार को पुलिस अपनी ड्यूटी पर रही।
जहां सोमवार को पुलिस ने होली के महोत्सव का जम कर आनंद उठाया वहीं मंगलवार को भी पुलिस पीछे नही  थी। कैंट पुलिस थाने में आज जमकर पुलिस ने होली खेल कर हुड़दंग मचाया।
जहां लोग सोमवार को होली बना रहे थे वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ भारत, चीन और नेपाल सीमा पर स्थित अंतिम भारतीय पुलिस थाना पांगला में तैनात दो जवानों की दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी बाइक चट्टान से टकरा गई और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। होली के दिन तहसील धारचूला के पांगला थाने में में तैनात जवान नितीश कुमार (26 वर्ष) पुत्र राकेश निवासी फुलसंधा ट्रांजिट कैम्प उधमसिंह नगर और सत्येंद्र सिंह (30 वर्ष) पुत्र चंद्र सिंह निवासी न्यूथाना धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल बाइक से तवाघाट से पांगला को जा रहे थे।तवाघाट और पांगला के बीच बाइक अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा कर खाई में गिर गई। खाई में पत्थरों से टकराने से दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव धारचूला पहुंचाए। दोनों जवान अविवाहित थे।