नानकमत्ता थाने में तैनात एक दारोगा व दो सिपाही हुए बरखास्त

0
872

नानकमत्ता थाने में तैनात एक दारोगा व दो सिपाही हुए बरखास्त। शिशुमंदिर प्रधानाचार्य को बेवजह कोतवाली में पीटने व अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में हुए बरखास्त।  बता दें की नानकमत्ता, विद्याभारती के विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर की विडौरा मझोला शाखा के प्रधानाचार्य ने नानकमत्ता थाने में एक नामजद व 6 अन्य कॉन्स्टेबल्स के खिलाफ तहरीर देकर विद्यालय के प्रधानाचार्य को बिना किसी कारण थाने में पीटने व अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह बिष्ट ने थाने में तहरीर देकर अपनी पैंट खोलकर अपने जख्म दिखाये व आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। जिसके आधार पर तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक पिंचा ने की कार्यवाही।