पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की विस्फोटक सामग्री

0
625

गोपेश्वर। चमोली पुलिस ने मंगलवार को सघन वाहन चेंकिग के दौरान एक वाहन में सात पेटियों में भरी अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। जिसमें 1018 नाइट्रेट मिश्रण पाउडर की छड़े तथा 375 मीटर विस्फोेट फ्यूज मिला है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली चमोली प्रभारी सतेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ पीपलकोटी के पास सघन वाहन चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक पीकअप से सात पेटियों में रखी विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। वाहन चालक योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा वाहन को सीज कर दिया गया है। अभियुक्त के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।