डीएवी चुनाव काउंटिंग के दौरान डायवर्ट रहेंगे कुछ रुट

0
603

डी.ए.वी. पी.जी0.कॉलेज छात्रसंघ चुनाव 2017-18 के अन्तर्गत मतदान कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ तथा अाज 9:00 बजे से मतगणना का कार्यक्रम प्रस्तावित है।  छात्रसंघ चुनाव के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये व छात्रसंघ के चुनाव को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये सम्पूर्ण कॉलेज परिसर व उसके आस-पास के क्षेत्र को 3 जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रेंक के अधिकारी को बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त कनक चौक, एस्लैह़ॉल, धारा चौकी के पास (यूनिवर्सल) स्थित पैट्रोल पंपों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल नियुक्त किया गया है। साथ ही शांति व्यवस्था के दृष्टिगत डीएवी कॉलेज व उसके आसपास के क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा सतर्क दृष्टि रखने हेतु 5 पेट्रोल कारों में मोबाइल पार्टियों को नियुक्त किया गया है। निम्न स्थानों पर अस्थाई बैरियर स्थापित कर उनमें पीएसी व पुलिस बल नियुक्त किया गया है:

1. डीएवी कॉलेज मेन गेट
2. डीएवी चौक
3. चावला चौक
4- सर्वे चौक
5. नन्ही दुनिया बैरियर, डीएवी रोड।

चुनाव मतगणना के उपरांत विजयी प्रत्याशीयो के जलूस नगर मजिस्ट्रेट की अनुमति के पश्चात ही निकाले जाएंगे तथा किसी भी विजयी जलूस को सर्वे चोक से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अतिरिक्त डालनवाला/ कोतवाली के मुख्य बाज़ारों, पेट्रोल पम्पो, बारों, होटलो, रेस्तरों आदि स्थानों पर देर रात्रि तक पुलिस बल तथा चीता मोबाइल नियुक्त की जायेंगी।