सार्वजनिक वाहनों पर पुलिस लगा रही लाइसेंसी स्टीकर

0
632

दून पुलिस ने यात्रियों के मन से भय दूर करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। पुलिस ने देहरादून में चलने वाले सभी सार्वजनिक वाहनों जैसे सिटी बस, विक्रम, ऑटो आदि पर लाइसेंसी स्टीकर लगा रही है। इससे अपराध पर लगामा लगाने में कामयाबी मिलेगी।

एसएसपी ने बताया कि इस स्टीकर में वाहन संख्या, चालक का नाम व मोबाइल नंबर, वाहन स्वामी का नाम व मोबाइल नंबर तथा पुलिस व मेडिकल सहायता के लिए आकस्मिक नंबर अंकित किए गए है। अब कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक वाहनों में चालक या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा की जा रही अभद्रता, किराया अधिक लेने या किसी दुर्घटना के घटित होने पर उसकी सूचना तत्काल आपातकालीन नंबरों पर दे सकेगा।

स अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात के उपलब्ध मौजूदा ढांचे को मजबूती प्रदान कर नागरिकों को बुनियादी सुविधा व सहयोग प्रदान करना है।