अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी, डंपर जब्त

0
593

देहरादून। विकासनगर पुलिस ने अवैध खनन पर कर्रवाई करते हुए खनन प्रभावित क्षेत्र यमुना नदी के तटों पर छापेमारी की है। पुलिस ने बुधवार रात छापेमारी के दौरान घाट मटक माजरी पर एक डम्पर को यमुना नदी से रेत बजरी चोरी कर परिवहन करते हुए पकड़ा।

विकासनगर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस की कार्यवाही को देखते हुए डंपर चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकला पर अवैध खनन से भरे डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध चौकी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर में खनन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।