देर रात्रि पनियाला में दबिश के दौरान पुलिस को मिली सफलता

0
591

(रुड़की) देर रात्रि गंगनहर पुलिस ने पनियाला गांव मे दबिश के दौरान एक वर्ष पूर्व 16 अक्टूबर 2016 को गांव के ही राव अब्बास, राव दिलशाद, राव समशाद, नोशाद पर बंदूक और हथियारों से हमला कर आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से घायल करने के आरोप को धर दबोचा।
पुलिस कप्तान हरिद्वार के आदेश पर जांच बहादराबाद थाने में तैनात उप निरीक्षक चक्रधर शास्त्री को इस मामले की जांच सौपी गई थी। रविवार देर रात्रि जांच अधिकारी गंगनहर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने पुलिस बल की मांग की। इस पर कोतवाली प्रभारी कमल कुमार लोधी मय फ़ोर्स ग्राम पनियाला पहुंचे और पूर्व प्रमुख राव सलीम, पूर्व दर्जाधारी मंत्री राव इंतजार, राव जलील, राव मुस्तकीम, नसीर, इकराम, राव तस्लीम के घर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस एक आरोपी तस्लीम को पकड़ने में सफल रही, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। इस दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार व पुलिस के काम मे बाधा डालने की कोशिश की जिस पर कोतवाली प्रभारी लोधी ने लाठियां फटकारी।
उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व गांव के जुलहा बिरादरी के सुलेमान के मकान का दरवाजा तोड़ने ओर सुलेमान व उसके भाइयों पर राव सलीम व उसके साथिया ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले के दौरान राव अब्बास, राव दिलशाद अपने भाई के साथ अपने नए मकान से वापिस अपने घर जा रहे थे। इस बीच उन्होंने झगड़ा होते देख बीच बचाव किया तो हमलावर पक्ष राव सलीम व उसके साथियों ने जुलाहे पक्ष के साथ साथ इन पर बंदूक से फायर कर दिया और हथियारों से बुरी तरह से मारपीट करते हुए राव अब्बास व राव दिलशाद का हाथ तोड़ दिया व सिर में गंभीर चोट मार दी थी। उस समय गंगनहर पुलिस ने राव सलीम समेत आठ लोगो पर जानलेवा हमला करने व गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में धारा 307,504,506 समते के धाराओं में मामला दर्ज किया था। उस समय सूबे में कांग्रेस की सरकार के चलते आरोपी पक्ष ने जांच कई बार बदलवा कर अब तक गिरफ्तारी से बचते चले आ रहे थे। लेकिन अब पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके उपर कानूनी कार्यवाही के आदेश दिए। जिस पर बहादराबाद थाने में तैनात जांच अधिकारी चक्रधर शास्त्री ने देर रात्रि गंगनहर पुलिस की मदद से एक आरोपी राव तस्लीम को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। जांच अधिकारी चक्रधर शास्त्री ने बताया कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा अगर आरोपी कोर्ट में सरेंडर नही करते तो आरोपियों के घर की कुड़की की कार्यवाही की जाएगी।