देहरादून, आगामी होली के पर्व पर थाना क्षेत्राअंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए जाने के लिया संभ्रांत व्यक्तिय, जनप्रतिनिधि, भिन्न-भिन्न समुदाय के व्यक्तियों की गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमे 41 लोग सम्मिलित हुये। गोष्ठी में उपस्थित समस्त व्यक्तियों को होली के पर्व पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने एवं सांप्रदायिक जातिगत सद्भावना बनाए रखने की अपील की गई।
होली के पर्व पर नशीले पदार्थ के सेवन न करने व आपसी प्रेम बनाए रखने का अनुरोध किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत, संवेदनशीलता जगहों पर सीसीटीवी लगाए जाने व उनकी उपयोगिता बताए जाने के उपरांत कैमरे लगाए जाने का अनुरोध किया गया।
गोष्टी के बाद थाने पर नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारी गणों की भी होली के पर्व पर सतर्कता से ड्यूटी करने एवं थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रहने एवं आपराधिक गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिया गया, साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया