पुलिस ने छात्रों को दी रैगिंग व नशीले पदार्थों से बचने की नसीहत

0
570

चमोली पुलिस ने गौचर स्थित पॉलिटेक्निक के छात्रों को रैगिंग व नशीले पदार्थों से बचने की नसीहत दी।

गौचर पाॅलिटेक्निक के छात्रों को पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें दुपहिया वाहनों में हेलमेट पहनने के बारे में बताया। साथ ही कहा कि वर्तमान समय में पाॅलिटेक्निक कालेजों में नये छात्रों का प्रवेश हो रहा है, नये छात्रों से दोस्ताना व्यवहार बनाये न कि उनकी रैगिंग कर उन्हें परेशान किया जाए। पुलिस ने कहा कि रैगिंग कानून अपराध है और यदि ऐसा करता हुआ कोई छात्र पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लायी जा सकती है। नशीले पदार्थों के सेवन से बचने के बारे में भी नसीहत दी।