अब शुरू होगी शराब तस्करों की धरपकड़

0
580

देहरादून। दीपावली के नजदीक आते ही प्रदेश में शराब तस्करी तेज होने की आशंका भी बढ़ गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने सोमवार से चेकिंग व छापेमारी अभियान तेज करने का निर्णय लिया है।

अपर आबकारी आयुक्त पीएस गब्र्याल के अनुसार चेकिंग व छापेमारी अभियान में विभाग की प्रवर्तन टीम के साथ ही जिलों के कार्मिक भी शामिल रहेंगे। यह विशेष अभियान नौ अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक रात-दिन जारी रहेगा। साथ ही कार्मिकों को हर कार्रवाई की तत्काल रिपोर्टिंग के लिए कहा गया है। प्रयास किए जा रहे हैं कि इस दीपावली पर तस्करी कर शराब की कुछ भी खेप प्रदेश में न आए। विशेष रूप से चेक पोस्टों पर नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी तस्कर राज्य की सीमा में प्रवेश न कर पाए।