मोहरें खोलेंगी ब्लाक प्रमुख का राज

0
637

रुद्रपुर, मोहरें कहां से आयी और किस उपयोग में लायी गयी, पुरी छानबीन अब पुलिस गहरायी से कर रही है। उत्तराखंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कांट्रेक्टर एंड कमीशन एजेंट कार्यालय से बरामद अलग-अलग कंपनियों की 73 मोहरों के मिलने से कई सवाल खडे हो रहे हैं, वहीं इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। इसके लिए संबंधित मोहरों की कंपनियों से भी पुलिस संपर्क साध रही है ।

पुलिस ने उत्तराखंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कांट्रेक्टर एंड कमीशन एजेंट नाम से खुले एक कार्यालय में छापामार कार्रवाई की थी। जिसमें पुलिस ने रुद्रपुर के ब्लॉक प्रमुख दलजीत सिंह खुराना और उनके भाई प्रीतम सिंह के साथ ही बूटा सिंह, नानक सिंह, हरचरन सिंह, देवेंद्र सिंह, मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। मौके से ताश की गड्डी और 64,300/-रुपये और आठ पेटी शराब के साथ ही अलग अलग ट्रांसपोर्ट कंपनी की 73 मोहरें भी बरामद की थी, बरामद मोहरों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

एसएसपी डॉ.सदानंद दाते ने बताया कि, “छापामार कार्रवाई के दौरान बरामद हुई मोहरों की जांच की जा रही है, पता लगाया जा रहा है कि मोहरे अवैध तरीके से बनाए गए हैं या फिर कंपनी ने अपने स्वेच्छा से उपलब्ध कराए हैं। इसके लिए बरामद मोहरों के कंपनी अधिकारियों से संपर्क कर पूछताछ की जा रही है।”