कैसे हुआ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लेटर पैड का दुरुपयोग?

0
746

(देहरादून) प्रदेश में नेताओं के नाम पर फोन करना और फर्जी फर्जी सीख गया लिखकर अधिकारियों को डराने के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का फर्जी लैटर पैड तैयार कर उनके नाम से उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ के संपत्ति प्रबंधक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विजिलेंस जांच के संबंध में विजिलेंस और इनकम टैक्स विभाग को पत्र भेजने का मामला प्रकाश में आया है।

बात तब खुली, जब इनकम टैक्स की ओर से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई का पत्र भट्ट को भेजा गया। इससे सकते में आए प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने पुलिस महानिदेशक को पत्र सौंपकर प्रकरण की जांच कराने का आग्रह किया। पुलिस मुख्यालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को डीजी इनकम टैक्स (विजिलेंस) कार्यालय का 26 दिसंबर 2017 का एक पत्र डाक से मिला। इसमें भट्ट की ओर से उप्र आवास एवं विकास परिषद के संपत्ति प्रबंधक के खिलाफ की गई शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की बात कही गई है। इसके साथ ही उनके लैटर पैड पर उनके नाम से हुई शिकायत की प्रति भी भेजी गई। शिकायती पत्र में संबंधित अधिकारी पर अकूत संपत्ति जुटाने, चहेतों की भर्ती, भूमाफियाओं को लाभ पहुंचाने समेत भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी बलजीत सोनी के मुताबिक पड़ताल की गई तो बात सामने आई कि ऐसा कोई पत्र नहीं भेजा गया। यही नहीं, जिस लैटर पैड पर शिकायत की गई, वह फर्जी तरीके से तैयार किया गया है। इसमें ऊपर की तरफ दो जगह भाजपा उत्तराखंड लिखा गया है और बीच में कमल निशान है, जबकि प्रदेश अध्यक्ष के वास्तविक लैटर पैड में बांयी तरफ प्रदेश अध्यक्ष का नाम, बीच में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी का लोगो और दाहिनी तरफ भाजपा उत्तराखंड अंकित है।

इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष की ओर से पुलिस महानिदेशक को पत्र सौंपा गया। इसमें भट्ट ने कहा कि कुछ लोग सोची-समझी रणनीति के तहत पार्टी के लैटर पैड और उनके जाली हस्ताक्षर करके इस प्रकार के घृणित कार्य कर कर उनकी छवि को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसके पीछे बड़ी साजिश की आशंका जताते हुए प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही का आग्रह किया है।

सह मीडिया प्रभारी सोनी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने इस संबंध में एडीजी अशोक कुमार को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। उधर, एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि मामले में एसएसपी देहरादून को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए