क्लेमेंटाउन पुलिस ने पीजी हॉस्टलों में की चेकिंग

0
496

थाना क्लेमेंटाउन, में विभिन्न इंस्टिट्यूट के पढ़ने वाले छात्र जो पीजी हॉस्टल में रह रहे हैं, क्षेत्र के कई लोगों ने छात्रों के रात में शोर शराबा करने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर क्लेमेंट टाउन पुलिस ने थाना क्षेत्र के सभी पीजी हॉस्टल की चेकिंग की। जिसमे कुल चार टीमें बनाई गई एवं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में 7:00pm  बजे से  अभियान चलाया गया।

कुल 18 पीजी हॉस्टल चेक किए गए जिनमें से कई ने पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया गया था, 8 पीजी हॉस्टल का 83 पुलिस एक्ट के तहत 80,000/- रु का चालान किया गया एवम सभी अन्य स्थलों को CCTV कैमरा लगाने के लिए नोटिस दिया गया। पीजी हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को हिदायत दी गई छात्रों की रूम की चेकिंग की गई एवं भविष्य में भी पीजी हॉस्टल की चेकिंग जारी रहेगी।