नए साल के जश्न पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद,पर्यटकों पर रखी जाएगी पैनी नजर

देहरादून। नए साल के जश्न को नशे के साथ मनाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। किसी भी दशा में उपद्रवियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शहर में जगह-जगह पर पुलिस एल्कोमीटर के साथ चैकिंग अभी से शुरू कर दी है। ऐसे में किसी भी तरह की दुखद घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। तीर्थ नगरी ऋषिकेश जो कि अपने पर्यटन के लिए विश्व भर में जानी जाती है नए साल के मौके पर यहां पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है। नए साल में पर्यटकों की बड़ी भीड़ कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती भरा काम होती है, इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने अलग-अलग टीमें बनाकर मुस्तैदी से काम करना शुरू कर दिया है। खासकर बॉर्डर एरिया में लगातार पुलिस चेकिंग के जरिए लोगों पर नजर रख रही है, इसके साथ-साथ होटल और रेस्टोरेंट्स में भी पुलिस समय-समय द्वारा चेकिंग की जा रही है, ऋषिकेश एसआई विजय भारती की मानें तो ”नए साल के मद्देनजर पुलिस मुस्तैदी से चेकिंग अभियान चला रही है, हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर और अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए पुलिस दिन रात काम कर रही है।”

शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ”नव वर्ष पर जिले में यातायात एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि नववर्ष के मद्देनजर अभी से ही पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध कर लिया गया है तथा यातायात योजना बना ली गयी है। किसी भी दशा में हुड़दंग व ड्रंकन ड्राइविंग करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शहर में जगह-जगह पर एल्कोमीटर के साथ चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को 480 लोगों के मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत चालान किये गये हैं। जाम से निपटने के लिये वैकल्पिक मार्गों का चिन्हिकरण कर लिया गया है, जिनका उपयोग किसी भी क्षेत्र में यातायात दबाव बनने पर किया जायेगा।”
उन्होंने कहा कि मसूरी के रास्ते में लगने वाले जाम से निपटने के लिये हाथीपांव तथा झड़ीपानी वैकल्पिक मार्गों का उपयोग भी किया जायेगा। मसूरी में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था भी की गयी है। रास्ते में फसी गाडियों को हटाने के लिए क्रेन एवं अतिरिक्त चालक भी नियुक्त किये गये है। अशोक कुमार द्वारा यह भी कहा कि नववर्ष के अवसर पर आयोजित पार्टियों में ड्रग्स का सेवन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। लोगों से अनुरोध है कि नववर्ष शालीनतपूर्वक हर्षोल्लास से मनायें एवं नशे का सेवन करके सड़कों पर न आये। यदि कहीं पर ड्रग्स का उपयोग करना प्रकाश में आता है तो उस कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
बैठक में अशोक कुमार,अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड सहित पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, केवल खुराना, प्रभारी निदेशक यातायात, निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून, प्रदीप कुमार राय, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून उपस्थित रहे।

यहाे देखें एडीजीअशोक कुमार विडियोः