रुद्रपुर। अगर आप पीडि़त है तो बजाय किसी को साथ ले जाने के आप खुद ही कोतवाली अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। अगर आप ऐसा करेंगे तो यकीन मानिए कि पुलिस आपकी ज्यादा सुनेगी। फिलहाल कोतवाली में दलालों की एंट्री पूरी तरह से बैन कर दी गई है। कोतवाली में अब दलालों का दखल नए कोतवाल कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
खटीमा, पौढ़ी और देहरादून में बेहतरीन काम करने के बाद रुद्रपुर कोतवाली का जिम्मेदारी उठाने आए कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने दलालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अब कोई भी दलाल कोतवाली में नजर आया तो उसकी खैर नहीं। मित्र पुलिसिंग की पैरवी करने वाले नए कोतवाल ने कहा कि जनता को यदि कोई समस्या है तो वह स्वंय कोतवाली में आये । पीडि़त को न्याय दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएगी। जनता ऐसे लोगों से बचे जो यह दावा करते है कि उनकी कोतवाली में सेटिंग हैं और वह सारा काम करा देंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल शोरूम में हुई चोरी पुलिस की प्राथमिकता है। मामला केंद्र सरकारों के बीच अटका है। हम चोरों को ट्रेस कर चुके है। केंद्र की हरी झंडी मिलते ही चोर सलाखों के पीछे होंगे। इसके अलावा शहर में बढ़ती बाइक चोरी को रोकने और खुलासा करने के लिए नई रणनीति के तहत काम किया जाएगा।
ट्रांजिट कैंप में शराब के अवैध कारोबारियों पर कसेगी नकेल
ट्रांजिट कैंप थाने का प्रभार संभालने के बाद नए थानाध्यक्ष जीबी जोशी पहले ही अपने क्षेत्र का फीड बैक ले चुके है। गढ़वाल, पिथौरागढ़, नैनीताल रेंज, एसओजी, एसओटीएफ, मानव वध सेल और एनएच घोटाले में अहम काम करने वाले जीबी जोशी के निशाने पर ट्रांजिट कैंप थानाक्षेत्र के शराब के अवैध कारोबारी है। ऐसे जो कच्ची शराब बेचते है। 97 बैच के जीबी जोशी का कहना है कि पुलिस सड़क पर और उनका काम है कि जनता आराम करे। शराब के अवैध कारोबार के साथ उनकी निगाह गलियों में फलफूल रहे सट्टा बाजार पर भी है।