उत्तराखंड विधानसभा की 69 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

0
938

उत्तराखण्ड की चौथी विधानसभा के 69 सीटों के लिए मतदान हल्की-फुल्की घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। प्रदेश में हुए मतदान में हरिद्वार टॉप पर तो अल्मोड़ा जिले में सबसे कम मतदान हुआ। बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद खाली कर्णप्रयाग सीट पर नौ मार्च को मतदान होगा, जबकि प्रदेश के सभी 70 सीटों पर एक साथ मतगणना 11 मार्च को की जाएगी।

बुधवार की सुबह आठ बजे मतदान की शुरुआत धीमी हुई लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़े वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत तेजी से बढ़ता गया और मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। हालांकि कई जिले के बूथों पर ईवीएम मशीनों की खराबी की सूचना आयी लेकिन निर्वाचन आयोग की तटस्थता के चलते मतदान शुरू हो गया।
प्रदेश के हरिद्वार, हल्द्वानी सहित अन्य जिलों में कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं लेकिन मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान को देखते हुए सुरक्षा के प्रदेश भर में कड़े इंतज़ाम किए गए थे। राज्य से सटे अंतराष्ट्रीय और प्रदेश की सीमाओं को 48 घंटे पहले ही सील कर दिया गया। साथ ही इन क्षेत्रों से आने-जाने वाले हर व्यक्तियों पर पुलिस पैनी नजर राखी जा रही है।
बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं सभी ने बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि कई जगह लोगों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। मतदान के दौरान कई लोगों के नाम नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने से परेशानी भी हुई। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में 628 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में आज बंद हो गया है। राज्य में 10,685 मतदान बूथ बनाए गए हैं जिनमें कुल 7513547 वोटर्स को मतदान करना था।
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, जबकि हरिद्वार जिलों में बसपा के साथ कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है। इस चुनाव में बड़ी संख्या में भाजपा कांग्रेस के बागी नेता चुनाव के ऐन मौके पर पार्टी छोड़कर दूसरे दल से अपना किस्मत अजमाये हुये है।

प्रदेश मुख्यमंत्री हरीश रावत दो विधानसभा क्षेत्र किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण से अपना किस्मत अजमाये हुए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र सौरव बहुगुणा अपने पिता के सीट सितारगंज से चुनाव लड़े हैं, जबकि कांग्रेस से बगावत कर डा. हरक सिंह रावत भाजपा से कोटद्वार विधानसभा से भाग्य अजमाए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट अल्मोड़ा के रानीखेत, जबकि सतपाल महाराज पूर्व भाजपा अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत के चौबटाखाल सीट से मैदान में ताल ठोके हैं।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुल 219 जोनल तथा 1309 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात थे। इसके लिए 12,878 पुलिसकर्मी, 25 कम्पनी पी.ए.सी. एवं 105 कम्पनी केन्द्रीय पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
उत्तराखण्ड पुलिस और होमगार्ड्स जवानों के अलावा अन्य राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश से कुल 16930 होमगार्ड्स की व्यवस्था की गयी है। राजस्थान से 8000, उत्तर प्रदेश से 2000 एवं हिमाचल प्रदेश से 2500 होमगार्ड्स तैनात किये गए हैं।
प्रदेश में आज सरकारी और निजी कार्यालयों में सार्वजनिक छुट्टी घोषित थी।