कर्णप्रयाग चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां तैयार

0
829

नौ मार्च को होने वाले कर्णप्रयाग विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 07 मार्च को 13 और 08 मार्च को 156 पोलिंग पार्टियां पुलिस मैदान गोपेश्वर से रवाना होंगी।

शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए 55 संब इंस्पेक्टर, 70 हेडकांस्टेबल, 289 कांस्टेबिल, 41 वन कर्मी, 464 होमगार्ड, 135 पीआरडी जवानों के अतिरिक्त 02 कंपनी पीएससी, 02 प्लाटून आईटीबीपी, 03 पुलिस राजपत्रित अधिकारी व एक पुलिस निरीक्षक की तैनाती की जायेगी।
कर्णप्रयाग विधान सभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैनात फोर्स को पुलिस प्रेक्षक एके गवार, जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन तथा पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस प्रेक्षक ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सक्रियता और सजगता बनाये रखना जरूरी है। कहा कि पोलिंग बूथ मतदान सामग्री, मतदाता कर्मिक और मतदाताओं की सुरक्षा फोर्स की प्राथमिकता है। मतदेय स्थल पर सौ मीटर की परिधि पर मोबाइल फोन का प्रयोग व 02 सौ मीटर की परिधि में वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी।