हाईकोर्ट के आदेशों की उड रही धज्जियां बिना अनुमति के चल रही पालीथीन की फैक्ट्रियां

    0
    965

    पालीथीन पर प्रतिबंध लगाने के लिए भले ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा कडे आदेश दिये गये हों और जिला प्रसाशन सहित सरकार को भी कडे निर्देश दिये गये हों बावजूद इसके जनपद उधमसिंह नगर में कई दर्जन पालीथीन की फैक्ट्रीयां प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर चल रही है जिनपर कार्यवाही करना तो दूर प्रशासन द्वारा अब तक इन फैक्ट्रीयों को बंद करने की जहमत तक नहीं उठाई गयी है।जिसके चलते बाजारों में धडल्ले से पालीथीन का उपयोग हो रहा है।यही नहीं काशीपुर क्षेत्र में एक दर्जन से भी अधिक एसी पालेथिन की फैक्ट्रीयां है जिनका पता तक प्रशासन को नहीं है गुपचुप तरीके से चल रही इन फैक्ट्रीयों द्वारा जहां मानकों की धज्जियां उडाई जा रही है वहीं लाखों रुपये के राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है।जब इस बारे में जिलाधिकारी चन्द्रेश यादव  से पूछा गया तो वही रटा रटाया जवाब कार्यवाही का आश्वासन देकर पल्ला झाड लिया।