ऊर्जा निगम के अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप

0
734

ऊर्जा निगम के एक अधिकारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अपनी तेज तर्रार कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में रहने वाले ऊर्जा निगम के इस अधिकारी पर विवादों का साया है। इस बार ऊर्जा निगम के इस अधिकारी पर एक विदेशी महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसकी जांच पुलिस कर रही है।

हरिद्वार निवासी राकेश कुमार ऊर्जा निगम में वरिष्ठ अधिकारी के पद पर नई टिहरी में कार्यरत हैं। गत वर्ष उनकी पोस्टिंग हरिद्वार में थी। हरिद्वार शहर में ऊर्जा निगम में अधिशासी अभियंता पद पर रहने के दौरान उन्होंने वृहद स्तर पर बकाया बिल की वसूली का अभियान चलाया था। बिल बसूली के दौरान हरकी पैड़ी सहित पुलिस कंट्रोल रूम तक की बिजली काट दी गई थी। इसको लेकर इस अधिकारी का नाम काफी चर्चाओं में रहा।
हरिद्वार के सिडकुल में रहने के दौरान इस अधिकारी के पीछे विवादों का साया पड़ गया। गत दिनों उनका तबादला नई टिहरी कर दिया गया। वे एक बार फिर मुश्किलों में घिरे हैं। स्वीडन की रहने वाली एक महिला ने टिहरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कनखल के जगजीतपुर में उसके घर के बाहर एक ट्रांसफार्मर रखा था। साल 2015 में उस ट्रांसफार्मर को हटाने के दौरान उसकी मुलाकात बिजली विभाग के इस अधिकारी से हुई। दोनों की मुलाकात के बाद दोस्ती बढ़ गई।
महिला का आरोप है कि उक्त अधिकारी ने अपनी पत्नी की मृत्यु हो जाने की जानकारी उसको दी। वह उसको नैनीताल और कई अन्य गेस्ट हाउस में ले गया। लेकिन कुछ दिनों बाद पता चला कि इस अधिकारी की पत्नी और तीन बच्चे हैं। जब वह मिलने के लिये घर गई तो उसकी पत्नी ने मारपीट कर भगा दिया। उसके बाद उक्त अधिकारी के वर्तमान कार्यक्षेत्र टिहरी ऊर्जा निगम के कार्यालय पहुंची। इसी प्रकरण में टिहरी की एसएसपी विमला गुंज्याल को शिकायती पत्र दिया गया है जिसके संबंध में जांच जारी है।