स्कूल की दीवार में दौड़ रहा करंट, विभाग कर रहा अनदेखी

0
617

झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के रहीमपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की दीवार में दौड़ रहा करंट बच्चों की जान के लिए आफत बना है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। करंट का कारण विद्यालय की दीवार से सटा बिजली का ट्रांसफार्मर है और इसकी शिकायत विद्यालय की प्रधानाचार्य जनप्रतिनिधियों से लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार एवं उप जिलाधिकारी रुड़की को भी एक पत्र भेजा गया है।

मामले में विभागीय अधिकारियों को भी कई बार मौखिक और लिखित में भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रधानाचार्य वंदना का कहना है विद्यालय की दीवार के साथ लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से विद्यालय की दीवारों में करंट आ जाता है और बारिश के दिनों में तो इसका खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। जिससे विद्यालय के अंदर पढ़ने वाले बच्चों व शिक्षकों की जान को खतरा बना रहता है।
अधिकारी विधायक की भी नहीं सुनते इस बात की शिकायत जब प्रधानाचार्य ने विधायक से की तो विधायक देशराज कर्णवाल ने भी विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रुड़की को 29 अगस्त एक पत्र लिखकर ट्रांसफार्मर को हटाने के विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया था लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इसपर भी कोई ध्यान नहीं दिया। विभागीय अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण सैंकड़ों बच्चों का जीवन दांव पर लगा है।