चार दिन लगातार समूचे मैदान से पहाड़ तक हुई बारिश से जल विद्युत निगम की कई परियोजनाओं में उत्पादन प्रभावित हुआ है। नदियों में सिल्ट की मात्रा बढ़ने से छिबरो, भोदरी और चिला जल विद्युत गृह में चार से आठ घंटे तक बिजली उत्पादन नहीं हुआ। इससे एक से दो मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन गिरेगा। वहीं, तकनीकी खराबी के चलते शुक्रवार से अगले सात दिनों के लिए 90 मेगावाट की मनेरी भाली प्रथम परियोजना बंद की गई है।
छिबरो (240 मेगावाट) और भोदरी (120 मेगावाट) सुबह छह से दोपहर दो बजे तक और चिला (144 मेगावाट) दोपहर 12 से शाम चार बजे तक बंद रही। लशिंग के बाद उत्पादन शुरू हुआ। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के मुख्य अभियंता एवं प्रवक्ता एके सिंह ने बताया कि केंद्रीय पूल से अतिरिक्त बिजली खरीदी गई है। प्रदेश में कहीं भी कटौती नहीं की गई। रविवार को अगर बिजली कमी हुई तो केंद्रीय पूल या बाजार से इंतजाम कर लिया जाएगा।
हालांकि, रविवार को औद्योगिक ईकाइयां और सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं, जिसके चलते बिजली मांग अधिक नहीं होती।