उत्तरकाशी-चिन्यालीसौड़ दुर्घटना में घायलों और मृतक परिजनों को मिले उचित मुआवजा: कांग्रेस

0
743

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तरकाशी-चिन्यालीसौड़ मोटर मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में मृतकों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिए जाने तथा घायलों के उचित उपचार की भी मांग की है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपने जारी शोक संदेश में कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में लगातार इस प्रकार की दुर्घटनाओं से लोगों को असमय काल का ग्रास बनना पड़ रहा है। पहाड़ों में आए दिन होने वाले ऐसे हृदयविदारक हादसों को रोकने के ठोस उपाय होने चाहिए, जिससे दुर्घटना पर अंकुश लग सके।
प्रीतम सिंह ने मृतकों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार उनके परिजनों के साथ है। हम सभी कांग्रेसजन ईश्वर से मृत आत्माओं को शांन्ति के लिए प्राथना करते हुए उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।