वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ने वाले प्रदीप आज पहुंचेगे ग्राफिक एरा

0
745

देहरादून। ग्राफिक एरा के प्रदीप राणा साइकिल से सबसे लम्बी दूरी तय करने का विश्व रिकार्ड बनाकर बुधवार को देहरादून पहुंचेंगे। एमएससी आईटी के छात्र प्रदीप ने साईकिल में 18300 किलोमीटर की दूरी तय कर गिनीज बुक का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में प्रदीप की इस उपलब्धि पर उनके स्वागत के लिए भव्य आयोजन किया गया है।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के के छात्र प्रदीप ने 23 मई को विश्वविद्यालय परिसर से यह साइकिल अभियान शुरू किया था। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के गरूण क्षेत्र के निवासी प्रदीप राणा के पिता किशन राणा खेती करते हैं। साइकिल यात्रा के दौरान प्रदीप ने उत्तप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, सिक्किम, कर्नाटक, मेघालय, असम, गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत काफी राज्यों का सफर किया है। प्रदीप हर रोज 130 से 140 किलोमीटर तक साइकिल चलाते हैं।
प्रदीप ने बताया कि प्रसाद इरांडे का 141 दिन में 14,576 किलोमीटर साइकिल चलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर संतोष होली ने वर्ष 2015 में 111 दिन में 15,222 किलोमीटर साइकिल चलाने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था। गिनीज बुक के संतोष होली के इस रिकॉर्ड को प्रदीप राणा ने एक महिने पहले ही तोड़ दिया था इसके बाद भी प्रदीप की साइकिल यात्रा रुकी नहीं और वो अब तक 18300 किलोमीटर साइकिल चला चुके हैं। प्रदीप टिहरी, चम्बा, धनोल्टी और मसूरी से साईकिल चलाते हुए कल ग्राफिक एरा पहुंचेंगे। पहले उनका स्वागत ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में किया जायेगा इसके बाद प्रदीप ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर प्रदीप राणा को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के साथ ही पूरे उत्तराखंड को प्रदीप राणा पर गर्व है।